HNN/ पच्छाद
जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल की ग्राम पंचायत धरोटी में तीन साल की मासूम बच्ची की पानी से भरे ड्रम में डूबकर मौत हो जाने का समाचार मिला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, वंशिका पुत्री रणधीर सिंह निवासी गांव पथरोटी, डाकघर पानवा, तहसील पच्छाद घर के बाहर आंगन में खेल रही थी। अचानक खेलते खेलते बच्ची पानी में डूब गई।
इस हादसे की फौरन परिजनों को बिलकुल भी भनक नहीं लगी। बताया जा रहा है कि आंगन के साथ ढलान में पानी से भरा ड्रम रखा था, जिसमें बच्ची अचानक गिर गई। परिजनों को जैसे ही उनकी मासूम बेटी के डूबने का पता चला, वे उसे लेकर तुरंत सिविल अस्पताल सराहां पहुंचे, लेकिन तब तक काफ़ी देर हो चुकी थी।
मासूम बेटी ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया। सिविल अस्पताल सराहां पहुंचने पर चिकित्सक ने बेटी को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिजन काफी सदमे में है। वहीं इस दुखद घटना से क्षेत्र में भी शोक की लहर है।
उधर, एसडीएम पच्छाद डा. संजीव धीमान ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को फौरी राहत के रूप में 25,000 रूपये की राशि प्रदान की गई है।