दोनों हादसों में कोई जानी नुकसान नहीं
हिमाचल नाऊ न्यूज़
पुलिस थाना पच्छाद के अंतर्गत अलग-अलग हादसों में 2 गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गनीमत ये रही है कि दोनों ही हादसों में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन दोनों वाहनों को नुकसान पहुंचा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पहला हादसा नाहन-कुमारहट्टी हाइवे पर नैनाटिक्कर के समीप भुजियाना गांव के समीप पेश आया, जहां एक कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। बताया जा रहा है कि शिमला नम्बर की यह गाड़ी सराहां से कुमारहट्टी की तरफ जा रही थी।
इसी बीच अनियंत्रित होकर यह गाड़ी सड़क पर पलट गई। हादसे में गाड़ी को काफी क्षति पहुंची है। बताया जा रहा है कि गाड़ी में दो लोग सवार थे, जिन्हें हल्की चोटें आई है।दूसरा हादसा भी नैनाटिक्कर के समीप थालपा में सामने आया।
यहां नैनाटिक्कर से कुछ ही दूरी पर यह कार 500 मीटर नीचे खाई में लुढ़क गई। बताया जा रहा है कि उक्त कार सवार शिमला की तरफ जा रही थी। इसी बीच गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में चली गई। गनीमत यह रही कि गाड़ी सवार को हल्की चोटें आई हैं, लेकिन चालक ठीक है, जबकि गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group