लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पच्छाद की धरती का लाल अब भारतीय सेना में देगा अपनी सेवाएं

NEHA | 8 सितंबर 2024 at 2:02 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

बतौर लेफ्टिनेंट हुई सिलेक्शन , क्षेत्र में खुशी की लहर

HNN/सराहाँ

जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल से ताल्लुक रखने वाले सराहां के सूरज पंडित भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। यह बड़ी उपलब्धि हासिल कर सूरज ने जिला सिरमौर के साथ साथ हिमाचल को भी गौरवान्वित किया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group


सूरज की इस बड़ी उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी का माहौल है और उनके परिवार वालों को लगातार बधाइयों पर बधाइयां मिल रही हैं।बता दें कि अंजना शर्मा और अरुण कुमार शर्मा के पुत्र सूरज को मराठा रेजिमेंट में तैनाती मिली है।सूरज की प्रारंभिक शिक्षा डीएवी स्कूल सराहां में हुई है ।जबकि चंडीगढ़ से उन्होंने बीएससी की पढाई पूरी की है। वह कहते हैं ना की पूत के पांव पालने में ही नजर आ जाते हैं लिहाजा सूरज बचपन से पढाई में अव्वल रहे।


सूरज के पिता अरुण कुमार कांगर धरयार स्कूल में प्रवक्ता के पद पर तैनात हैं। जबकि, माता अंजना शर्मा गृहिणी है।गत शनिवार को चेन्नई स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में शानदार समारोह में 258 पुरुष और 39 महिला कैडेट्स भारतीय सेना में शामिल हुए। इस परेड की समीक्षा सेना के उप-प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमण्यम ने की. इसका हिस्सा लेफ्टिनेंट सूरज पंडित भी बने।जहां इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह उनके माता पिता भी बनें, जिन्होंने अपने बेटे के कंधे पर सितारे लगाए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें