लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर पांवटा साहिब में विधायक सुखराम चौधरी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए और स्वास्थ्य शिविर आयोजित

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 25 सितंबर 2025 at 7:03 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

पांवटा साहिब / जामनीवाला

जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जामनीवाला के शिव मंदिर बाएंकुआ में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 109वीं जयंती के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ। विधायक सुखराम चौधरी ने बूथ नंबर 13 पुरूवाला–कांशीपुर में आयोजित कार्यक्रम में पं. दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनकी स्मृति में पौधारोपण भी किया। उन्होंने कहा कि पं. उपाध्याय एकात्म मानववाद और अंत्योदय के प्रणेता, प्रखर राष्ट्रवादी, महान विचारक और हम सबके पथप्रदर्शक रहे हैं।

कार्यक्रम का महत्व और संदेश
सुखराम चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि पं. उपाध्याय भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य रहे और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के अध्यक्ष बनने पर पहले महामंत्री नियुक्त हुए थे। उन्होंने कहा कि इन्हीं महान नेताओं के विचारों और संघर्ष की बदौलत आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनी है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

स्वास्थ्य शिविर और समाज सेवा
कार्यक्रम के साथ स्थानीय स्तर पर एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किया गया। इस शिविर में 200 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें मुफ्त दवाइयां प्रदान की गईं। स्वास्थ्य शिविर में कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और समाज सेवा की मिसाल पेश की।

उपस्थित रहे कार्यकर्ता और पदाधिकारी
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष धीरज गुप्ता, मंडल अध्यक्ष हितेन्द्र कुमार, मंडल महामंत्री पवन चौधरी, युवा मोर्चा अध्यक्ष चरणजीत सिंह, ओबीसी मोर्चा प्रदेश महामंत्री सुभाष चौधरी, प्रधान सुरेश कुमार, पुष्पेंद्र पहवा, धर्म सिंह, रमेश चौधरी, रामप्रकाश, आरिफ अली, कुलदीप सैणी, अविनाश सैनी, हितेन्द्र हितू, पूर्व पंचायत प्रधान कलम सिंह, सुनील गुप्ता, धर्मपाल सिंह, अरविंद कश्यप, विजय शास्त्री, हर्ष चौधरी, वीरेंद्र कुमार सहित बूथ के अन्य कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]