लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पंडोह-कुल्लू सड़क मार्ग पर हुआ भूस्खलन, यातायात बंद, बहाली में होगी देरी

PARUL | Aug 30, 2023 at 11:21 am

HNN/कुल्लू

बीती रात भूस्खलन होने कारण पंडोह-कुल्लू सड़क मार्ग बंद हो गया है। बता दें कि रात को करीब 10:15 बजे औट से चार कि.मी. की दूरी पर सुरंग नंबर 11 झलोगी के पास भूस्खलन हुआ। जिससे कि पंडोह-कुल्लू सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है।

जानकारी के मुताबिक, प्रशासन का कहना है कि पहाड़ी से लगातार बड़े-बड़े पत्थर गिर रहे हैं जिस कारण मार्ग को बहाल करने का कार्य अभी शुरू नहीं हुआ है। लगातार गिर रहे पत्थरों के कारण मार्ग की बहाली में अभी समय लगेगा।

मिली जानकारी के अनुसार, पंडोह-कुल्लू मार्ग के अवरुद्ध होने से पंडोह, 9 मील, 4 मील, मंडी शहर और नेरचौक नगचला में सैंकड़ों वाहन फंस गए हैं। सड़क पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगना शुरू हो गई है।

बता दें कि मंडी-कुल्लू वाया कमांद कटौला बजौरा सड़क मार्ग छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए खुला है। वहीं गोहर से पंडोह सड़क मार्ग भी छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए खुला है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841