HNN/ मंडी
मंडी जिला के बल्ह पुलिस थाना के तहत रत्ती क्षेत्र में एक व्यक्ति ने खौफनाक कदम उठा लिया। इस दौरान व्यक्ति ने किराए के कमरे में पंखे से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। किसी ने जब व्यक्ति का शव फंदे पर झूला हुआ देखा तो इस बाबत जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मेडिकल कॉलेज नेरचौक में शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया है और सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मोबाइल बेचने का काम करने वाला लुधियाना पंजाब निवासी 59 वर्षीय दिलीप बाजवा पुत्र असी बाजवा रत्ती में किराए का मकान लेकर रह रहा था। शुक्रवार देर रात को उसने कमरे में फंदा लगा लिया जिससे व्यक्ति की मृत्यु हो गई। खबर की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।