एक बीडीसी मेंबर, 5 उपप्रधान, 38 वार्ड मेंबर्स के लिए होगा चुनाव
HNN News धर्मशाला
जिला निर्वाचन अधिकारी उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं में उपचुनाव के लिए 11, 12, 13 सितंबर को नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे, 16 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।
18 सितंबर को प्रातः दस बजे से 3 बजे तक नामांकन पत्र वापिस लेने की तिथि निर्धारित की है तथा इसके पश्चात चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 29 सितंबर को प्रातः आठ बजे से सांय चार बजे तक वोटिंग होगी।
वार्ड मेंबर, प्रधान, उपप्रधान के पदों के लिए वोटिंग के पश्चात मतगणना संबंधित पंचायत मुख्यालय पर की जाएगी जबकि पंचायत समिति के मेंबर के लिए 30 सितंबर को संबंधित ब्लाक मुख्यालय पर मतगणना होगी। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदौरा पंचायत समिति के तहत बसंतपुर बीडीसी वार्ड, इंदौरा ब्लाक के तहत सिरत पंचायत में उपप्रधान, लंबागांव ब्लाक के धनीरी में उपप्रधान, रैत ब्लाक के बीडू सारना में उपप्रधान, बैजनाथ ब्लाक के स्पैडू में उपप्रधान, देहरा ब्लाक के रजोल पंचायत में उपप्रधान के रिक्त पदो के लिए चुनाव आयोजित किया जाएगा।
इसके साथ ही बैजनाथ की गदियाड़ा पंचायत के वार्ड नंबर एक, पंजाला पंचायत के वार्ड नंबर 5, बडोह ब्लाक के मोरठ जसाई ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर-दो, रतियाड़ पंचायत के वार्ड नंबर तीन, चार, पांच, देहरा के शेरलुहार वार्ड नंबर चार, देहरू पंचायत के वार्ड नबर पांच, नाहलियां पंचायत के वार्ड नंबर छह, सलिहार के वार्ड नंबर एक तथा छह, धर्मशाला ब्लाक के शीला भुटेहड़ के वार्ड नंबर तीन, भत्तला के वार्ड नंबर चार, वाघनी के वार्ड नंबर तीन, इंदौरा ब्लाक की चनौर के वार्ड नंबर दो,
डमटाल के वार्ड नंबर छह, कांगड़ा ब्लाक के सहौड़ा के वार्ड नंबर तीन, राजल के वार्ड नंबर पांच, लंबागबांव के बीजापुर के वार्ड नंबर पांच, बंदाहू के वार्ड नंबर एक, अप्पर लंबागांव के वार्ड नंबर दो, पप्लाह के वार्ड नंबर चार, नुरपुर ब्लाक की वरंडा पंचायत के वार्ड नंबर तीन, नगरोटा सूरियां ब्लाक के लाहडू के वार्ड नंबर एक,
नगरोटा सूरियां वार्ड नंबर आठ, भलूं के वार्ड नंबर दो, कोठी बंडा के वार्ड नंबर चार, पंचरूखी ब्लाक की लदोह के वार्ड नंबर दो, प्रागपुर ब्लाक की घियोरी पंचायत के वार्ड नंबर तीन तथा पांच, नारी पंचायत के वार्ड नंबर एक, वीहण के वार्ड नंबर दो,
फतेहपुर ब्लाक की बसोली पंचायत के वार्ड नंबर एक, रैत ब्लाक के बौडू सारना के वार्ड नंबर छह, सुलह ब्लाक के गगल के वार्ड नंबर दो, ननाओं के वार्ड नंबर तीन, खडूहल सौरनु के वार्ड नंबर चार के लिए वार्ड मेंबर के चुनाव आयोजित किया जाएगा।