HNN / चंबा
एसएसबी जवान देवराज का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव थायियुंडा ले जाया गया। देवराज के अंतिम दर्शनों के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ी। इस दौरान न केवल स्थानीय, बल्कि दूरदराज के क्षेत्रों से भी लोग उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए उनके गांव पहुंचे।
उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। बेटी ने पिता के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी। दरअसल, नेपाल से तस्करी की शराब भारत लाने वाले तस्करों ने बीते सोमवार को भारत-नेपाल सीमा से पांच सौ मीटर पहले खुटौना गांव की जोगिया बस्ती के समीप एसएसबी के दो जवानों को स्कार्पियो से रौंद दिया था।
इस घटना में जिला चंबा के जवान देवराज गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई थी। देवराज अपने पीछे पत्नी शांति देवी सहित तीन बेटियों व एक बेटा और माता-पिता को छोड़ गए हैं।