लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नौहराधार-बोगधार मार्ग पर हादसे का शिकार हुई ऑल्टो कार, एक की मौत

Ankita | 12 मई 2023 at 10:45 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

मृतक पशु औषधालय में फार्मासिस्ट के पद पर था तैनात

HNN/ संगड़ाह

जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह की नौहराधार तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव ब्लायनधार के समीप एक ऑल्टो कार हादसे का शिकार हो गई। घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

मृतक की पहचान 52 वर्षीय सुरेश कुमार पुत्र मीनाराम निवासी पंचायत देवामानल गांव भानरा के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, नौहराधार-बोगधार मार्ग पर ब्लायनधार में ऑल्टो कार (HP 16 6145) हादसे का शिकार हो गई। इस दौरान गाड़ी पलटने के बाद व्यक्ति गाड़ी के नीचे आ गया। जब स्थानीय लोगों ने उसे घायल अवस्था में देखा तो उन्होंने तुरंत उसे नौहराधार सीएससी लाया गया, जहां चिकित्स्कों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जाँच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक पशु औषधालय में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात था। उधर, मामले की पुष्टि डीएसपी मुकेश कुमार ने की है। एसडीएम सुनील कायथ ने बताया कि मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपए की राहत राशि जारी कर दी गई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें