बच्चों को फल व बिस्किट बांट…समाज को दिया स्वच्छता का सन्देश
HNN /नाहन
महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर शनिवार को नाहन में लाडली फाउंडेशन जिला सिरमौर के पदाधिकारियों ने छोटे बच्चों को फल और बिस्किट वितरित किए। साथ ही रानीताल स्थित शिव मंदिर के आसपास झाड़ू लगाकर लोगो को स्वच्छता अपनाने का सन्देश दिया।
लाडली फाउंडेशन की जिला अध्यक्ष जीनत खान ने इस मौके पर लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि हम सबको महात्मा गांधी के विचारों पर चलना चाहिए और स्वच्छता को अपने आचरण में इस तरह अपना लेना चाहिए कि वह आपकी आदत बन जाए। इस दौरान वहां मौजूद सभी पदाधिकारियों ने “जय जवान जय किसान” का नारा देने वाले लाल बहादुर शास्त्री को नमन किया।
इस मौके पर लाडली फाउंडेशन जिला सिरमौर की अध्यक्षा जीनत खान, जिला महामंत्री मधु अग्रवाल, सलाहकार ममता भारद्वाज व सचिव चांद बीबी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।