HNN/ पावंटा साहिब
जिला सिरमौर के उपमंडल पावंटा साहिब के किशनकोट में ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। यहां शातिरों ने रिटायर फौजी को नौकरी का झांसा देकर उससे 14 लाख रुपए ठग लिए। पुलिस ने इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला की पहचान 30 वर्षीय हरप्रीत कौर, पत्नी विनीत पाल पंजाब के अमृतसर के गिलवाली गेट के रूप में हुई है।
मामला सितंबर 2021 का है, नरेश कुमार (45) पुत्र बनवारी लाल निवासी किशन कोट तहसील पावंटा साहिब जिला सिरमौर को फ़ोन आया जिसमे शातिर ने कहा कि आईसीआईसीआई बैंक की नाहन शाखा में सुपरवाइजर की नौकरी का एक पद खाली है। नौकरी का झांसा देकर शातिर ने रिटायर फौजी से 13 से 14 लाख रुपए ठग लिए। इसके बाद फौजी ने पुलिस थाना में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। 5 जनवरी 2023 को इस मामले की पुलिस द्वारा जाँच की गई। जाँच में पुलिस ने इस मामले में पंजाब की एक महिला को हिरासत में लिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उधर, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी रामाकांत ठाकुर ने बताया कि आरोपी हरप्रीत को पंजाब के मोहाली से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





