लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी मामले में अदालत ने सुनाई 2 साल की सजा

SAPNA THAKUR | 30 नवंबर 2021 at 1:55 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ नालागढ़

नालागढ़ में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी के एक मामले में अतिरिक्त न्यायिक दंडाधिकारी नालागढ़ मोहित बंसल की अदालत ने एक संलिप्त आरोपी को दो साल के कारावास व एक हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। सहायक जिला न्यायवादी नालागढ़ गीतांजली ने बताया कि नालागढ़ के एक पीडि़त द्वारा पुलिस थाना के तहत दविंदर कुमार उर्फ मिंटू पुत्र राजिंद्र सिंह निवासी कांसल, पोस्ट ऑफिस व पुलिस थाना नया गांव, तहसील खरड़ पंजाब के खिलाफ 24 दिसंबर 2011 को आईपीसी की धारा 420,120 बी के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था।

सहायक जिला न्यायवादी नालागढ़ गीतांजली ने बताया कि आरोपी ने वर्ष 2011 में षडय़ंत्र रच कर एक भूतपूर्व सैनिक को लालच दिया कि उन्हें हिमाचल, पंजाब हरियाणा व चंड़ीगढ़ में सुरक्षागार्ड, सुपरवाईजर, गनमैन आदी की नौकरी दिलायेंगे। जिसके लिये भूतपूर्व सैनिकों को सिक्योरिटी फीस जमा करवाने के लिए कहा था। इस दौरान उन्हें बताया गया कि भूतपूर्व सैनिकों को उनके वेतन का 12 हजार से साठ हजार रुपये तक मिलेंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

आरोपी ने यह प्रलोभन अखबार में भी झूठा ही छपवाया था और लोगों को ठगने के लिये राम कांप्लेक्स की द्वितीय मंजिल नजदीक बस स्टैंड नालागढ़ में अपना एक झूठा ऑफिस पोल्सटार ग्रुप के नाम से खोला था। मामले को लेकर माननीय अदालत ने आरोपी के खिलाफ यह कार्यवाही की है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]