HNN/ काँगड़ा
जिला में एक युवती ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई है। इस दौरान शातिरों ने युवती को नौकरी का झांसा दिया और उसके खाते से 94 हजार रूपए उड़ा ले गए। अपने साथ हुई ठगी का पता चलने पर युवती पुलिस थाना पहुँची और शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस को दिए ब्यान में युवती ने बताया कि उसने नौकरी के लिए वेबसाइट पर आवेदन किया तो शातिर नौकरी देने का झांसा देकर युवती से पैसे लेने की बात करने लगे। इस दौरान शातिरों ने थोड़े थोड़े कर युवती पल्लवी ठाकुर से तक़रीबन 94 हजार 478 रुपये ऐंठ लिए।
परन्तु अभी तक युवती को नौकरी का कोई ऑफर नहीं आया जिस पर उसे ठगी का अहसास हुआ। थाना प्रभारी संदीप शर्मा ने पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।