Himachalnow / कुल्लू
नेपाल निवासी युवक गिरफ्तार, हशीश और हैंश ब्राउनीज के साथ पकड़ा गया
कसौल में पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक नेपाली युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना मणिकर्ण की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 24 फरवरी 2025 को कसौल स्थित जर्मन बेकरी में छापेमारी की। इस दौरान तलाशी में युवक के पास से नशीले पदार्थ और अन्य संदिग्ध सामान बरामद किया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
युवक के पास से चरस और हैंश ब्राउनीज बरामद
पुलिस जांच में आरोपी की पहचान 21 वर्षीय संचलाल मोक्टन उर्फ जॉनी लामा के रूप में हुई, जो नेपाल के काठमांडू का निवासी है। तलाशी के दौरान उसके पास से 45.71 ग्राम चरस, 5 हैंश ब्राउनीज, 840 रुपये नकद और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया गया।
नशे की खरीद-फरोख्त की जांच जारी
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना मणिकर्ण में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच के बाद यह पता लगाया जा रहा है कि नशे का यह सामान कहां से आया और इसे आगे कहां बेचा जाना था। पुलिस टीम इस मामले में अन्य संदिग्धों की संलिप्तता की भी जांच कर रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group