HNN/ बिलासपुर
जिला बिलासपुर में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग प्रदेश सरकार शिमला से संबद्व नटराज सांस्कृतिक कला मंच घुमारवीं के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटकों एवं गीतों के माध्यम से झण्डुता चुनाव क्षेत्र के तहत ग्रांम पंचायत जड्डु व ग्रांम पंचायत मलरांव में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से सम्बंधित जानकारी दी।
इस अवसर पर ग्रांम पंचायत नटराज सांस्कृतिक कला मंच के कलाकरों ने अंतरराष्ट्रीय नृत्यांगना फूलां चन्देल के नेतृत्व में यह कार्यक्रम पेश किए । मंच के कलाकारों ने कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करना, उज्ज्वल योजना, मुख्यमंत्री सुख आश्रय कोष योजना तथा त्यौहार अनुदान योजना आदि अन्य कल्याणकारी योजनाओं को गीत-संगीत एवं नुकड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
कलाकारों ने अपनी विभिन्न प्रस्तुतियों से सरकार की कल्याणकारी योजना के बारे में उपस्थित लोगों को विस्तार से जानकारी दी । इस अवसर पर जड्डु पंचायत के कुल्ज्यार वार्ड के सदस्य भी उपस्थित रहे। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से लोगों को सरकार की योजनाओं की सही जानकारी प्राप्त होती है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group