लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

निहोग में सजा श्री सत्य साईं का दरबार, भजन गंगा की बही ब्यार

SAPNA THAKUR | 3 सितंबर 2022 at 8:37 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

भक्ति ने लिया अनोखा मोड़, विकास और मानवीय मूल्यों के साथ होगा अब जग कल्याण

HNN/ नाहन

भक्ति रस के साथ मानवीय मूल्यों की हुई नई शुरुआत ने एक नई परंपरा को जन्म दिया है। श्री सत्य साईं सेवा संगठन नाहन के द्वारा आने वाले नवरात्रों से बाल विकास कक्षाएं शुरू करने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय साईं भगत पंडित गणेश दत्त के निवास स्थान निहोग में आयोजित साईं भजन संध्या के दौरान लिया गया। श्री सत्य साईं सेवा संगठन के मुख्य संयोजक प्रोफेसर अमर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि भक्ति रस जहां मानसिक व आत्मिक शांति को स्थिरता देता है तो वही जनकल्याण में भागीदारी सच्ची भक्ति का प्रमाण होता है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

बता दें कि शुक्रवार देर शाम नाहन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत निहोग स्थित शर्मा होमस्टे एंड रेस्टोरेंट में श्री सत्य साईं भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में नाहन व आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में आए श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।
राष्ट्रभक्ति की प्रार्थना के बाद शुरू हुई भजन संध्या में महिलाओं के द्वारा कीर्तन भी किया गया। आयोजित भजन संध्या में समिति संयोजक अनूप आनंद भटनागर, जिला सेवा समन्वयक ओमकार जमवाल आदि मुख्य रूप से शामिल रहे। भजन आयोजन की समाप्ति पर आयोजक पंडित गणेश दत्त, मीरा शर्मा, चेतन, पूजा, मुकेश ,ज्योति , भरत, कौम्या, सुवंश ईवान के द्वारा भोग व प्रसाद वितरण किया गया।

प्रोफेसर अमर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि नवरात्रों के दौरान स्थानीय विद्यालय में प्रधानाचार्य सतपाल के सहयोग से बाल विकास कक्षाएं शुरू की जाएंगी। यही नहीं आर्थिक व अन्य कारणों के चलते जीवन संघर्ष से जूझ रहे करीब 1 दर्जन से अधिक परिवारों को यथासंभव सहायता करने का भी निर्णय लिया गया। प्रोफेसर अमर सिंह चौहान का कहना है कि श्री सत्य साईं सेवा संगठन मानवीय मूल्यों के साथ विकास को भक्ति का एक बड़ा हिस्सा मानती है। उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर साईं भजन का आयोजन किया जाता है उस क्षेत्र में सबसे पहले लोगों में राष्ट्र के प्रति उनके कर्तव्यों की बाबत जानकारी दी जाती है।

जिसमें अपने आसपास के क्षेत्र और कमजोर वर्ग के साथ किस तरह से सहयोग किया जाए इसको लेकर जनचेतना जगाई जाती है। जिसमें क्षेत्र की साफ सफाई पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए वृक्षारोपण आदि अन्य बहुत से महत्वपूर्ण सामाजिक कार्यों को भी भक्ति का बनाकर जन भागीदारी सुनिश्चित की जाती है। श्री साईं भगत प्रोफेसर अमर सिंह चौहान ने बताया कि जल्द ही निहोग में साईं समिति शुरू करने से पहले भजन मंडली बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि भजन मंडली के गठन के 6 माह बाद सेवा समिति का गठन किया जाएगा। आयोजित भजन संध्या के बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]