लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

निर्वाचक नामावली तैयार, दावे/आक्षेप आमन्त्रित…

Published ByPRIYANKA THAKUR Date Nov 9, 2021

HNN / लाहौल -स्पीति

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1960 के अनुसार ज़िला लाहौल-स्पीति (अनुसूचित जनजाति ) के लिए निर्वाचक नामावली तैयार कर दी गई है। इस आशय की जानकारी  निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (उपमंडलाधिकारी नागरिक) केलांग द्वारा दी गई। निर्वाचक नामावली की एक प्रति सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों उपमंडलाधिकारी (ना0) स्पीति उपमंडलाधिकारी (ना0)उदयपुर तथा ज़िला निर्वाचन कार्यालय केलांग में निरीक्षण के लिए उपलब्ध है।

निर्वाचक नामावली को तैयार किये जाने की आहर्ता तिथि 01 जनवरी 2022 है। यदि उपरोक्त तारीख के सम्बंध में नामावली में किसी नाम को सम्मिलित किये जाने के लिए या किसी प्रविष्टि की विशिष्टियों के बाबत कोई आक्षेप हो तो वह 10 नबम्बर 2021 से 09 दिसम्बर 2021 को या इससे पूर्व, प्रारूप 6,7,8,व 8क में से जो समुचित हो उस पर पासपोर्ट आकार के फोटो सहित उक्त कार्यालय / मतदान केन्द्र में दावा या आक्षेप दाख़िल कर सकते हैं।

हर एक ऐसा दावा या आक्षेप कार्यालय समय के दौरान कार्यालय निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी केलांग या सम्बन्धित सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों उपमंडलाधिकारी (ना0) स्पीति उपमंडलाधिकारी उदयपुर तथा ज़िला निर्वाचन कार्यालय केलांग व सम्बन्धित मतदान केंद्र पर नियुक्त अभिहित अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जाए अथवा निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी केलांग के पते पर डाक द्वारा उपरोक्त तिथि तक मिल जाना चाहिए।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841