Himachalnow / धर्मशाला
निजी विद्यालयों की मान्यता के नवीनीकरण के लिए 31 मार्च तक करें ऑनलाइन आवेदन
सत्र 2025-26 और 2025-2030 के लिए स्कूलों को समय रहते करें आवेदन, बिना मान्यता नहीं मिलेगा प्रवेश
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मान्यता व नवीनीकरण को लेकर मांगे गए आवेदन
धर्मशाला, 21 मार्च। उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय की ओर से जारी सूचना के अनुसार, जिले के सभी निजी विद्यालयों से शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए मान्यता नवीनीकरण और सत्र 2025-2030 के लिए मान्यता हेतु ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। यह प्रक्रिया निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2011 के अंतर्गत की जा रही है।
आवेदन की प्रक्रिया और वेबसाइट जानकारी
उप निदेशक अजय सिंह ने बताया कि संबंधित स्कूलों को मान्यता के लिए वेबसाइट www.emerginhimachal.in पर लॉगइन कर आवेदन करना होगा। प्री-प्राइमरी से पांचवीं तक की कक्षाओं वाले विद्यालयों को प्रारंभिक खंड शिक्षा अधिकारी को निर्धारित शुल्क के साथ आवेदन भेजना होगा, जबकि प्राइमरी से आठवीं या छठी से आठवीं तक की कक्षाओं वाले स्कूलों को उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय में आवेदन भेजना अनिवार्य है।
अंतिम तिथि और त्रुटियों से संबंधित निर्देश
आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 निर्धारित की गई है। ऑनलाइन किए गए आवेदनों की जांच के दौरान यदि कोई त्रुटि पाई जाती है तो उसे ऑनलाइन ही विद्यालय को वापस भेज दिया जाएगा। संबंधित विद्यालयों को उन त्रुटियों को ठीक करके दोबारा आवेदन प्रस्तुत करना होगा।
सही आवेदनों पर ही मान्यता जारी होगी
उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन विद्यालयों के आवेदन पूर्ण और सही पाए जाएंगे, उन्हें मान्यता पत्र व मान्यता नवीनीकरण पत्र ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे। केवल उन्हीं विद्यालयों को सत्र 2025-26 में विद्यार्थियों को दाखिला देने की अनुमति होगी जिनके पास विभाग द्वारा जारी मान्यता प्रमाण पत्र होगा।
बिना मान्यता के स्कूलों पर सख्त कार्रवाई
उन्होंने कहा कि बिना मान्यता पत्र के संचालित होने वाले विद्यालयों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। मान्यता से जुड़ी विस्तृत जानकारी www.ddee.org.in वेबसाइट पर उपलब्ध है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





