लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नाहन विधानसभा क्षेत्र में अभी तक कुल 82,599 मतदाता

PRIYANKA THAKUR | 4 अक्तूबर 2022 at 3:13 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल और वोटर हेल्पलाइन एप पर हो सकती है इनरोलमेंट

HNN / नाहन

2022 के विधानसभा चुनाव में नाहन सीट के संभावित प्रत्याशियों का भाग्य 82,599 मतदाता निर्धारित करेंगे। हालांकि यह फिगर 16 अगस्त 2022 तक का है। इसके बाद भी इलेक्शन कमिशन के द्वारा अपना वोट बनाने के लिए ऑनलाइन सुविधा का भी प्रावधान किया गया है। कोई भी व्यक्ति जो 1 अक्टूबर 2022 को 18 साल उम्र का होने जा रहा है वह नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल अथवा वोटर हेल्पलाइन एप पर अपना इनरोलमेंट करा सकता है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

आपको यहां यह भी बताना जरूरी है कि अभी तक नाहन विधानसभा क्षेत्र में 42,063 पुरुष तथा 40,536 महिला मतदाता है। विधानसभा में कुल 121 पोलिंग बूथ है, जिसमें 22 पोलिंग बूथ अर्बन तथा 99 रूरल एरिया में है। जिला निर्वाचन अधिकारी उपायुक्त सिरमौर के द्वारा 2022 के चुनाव की चुनौती को बखूबी अंजाम भी दिया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फिलहाल फ्लाइंग स्क्वाड के लिए 9 टीमें, स्टेटिक सर्विलांस के लिए 9 टीमें तथा पांच टीमें वीडियो सर्विलेंस के लिए बनाई गई हैं।

वीडियो विविंग के लिए दो टीमों का गठन किया जा चुका है। बता दें कि वीडियो वीवींग टीम का मुख्य कार्य पोलिंग पार्टी की मीटिंग पर नजर रखना होगा। यह टीम मीटिंग के दौरान पार्टी द्वारा किए गए खर्चा आदि का ब्यौरा दर्ज करेगी। इसी प्रकार चुनावों के मद्देनजर 12 सेक्टर ऑफिसर जिनमें चार रिजर्व पर रहेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार 4 अक्टूबर तक 2,368 नए वोटर इनरोल हुए हैं। चुनाव आयोग 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां लगभग मुकम्मल कर चुका है। चुनाव शांतिपूर्वक व पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न हो, इसको लेकर ट्रेनिंग शेड्यूल भी लगातार जारी है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]