नाहन
नाहन में उपायुक्त ने दिए निर्देश, आपदा पुनर्निर्माण हेतु विश्व बैंक पोषित READY-HP प्रस्ताव तैयार होगा
सिरमौर जिले में आपदा से हुए नुकसान के पुनर्निर्माण और पुनर्स्थापन के लिए विश्व बैंक समर्थित रेजिलिएंट एक्शन फॉर डेवलपमेंट एंड डिजास्टर रिकवरी-हिमाचल प्रदेश (READY-HP) योजना का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने अधिकारियों को शीघ्र प्राक्कलन बनाकर सरकार को भेजने के निर्देश दिए।
विश्व बैंक की टास्क टीम की पहल
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बैठक में उपायुक्त ने बताया कि विश्व बैंक की टास्क टीम ने हाल ही में शिमला का दौरा किया और आपदा प्रभावित क्षेत्रों में निवेश और पुनर्निर्माण के लिए सूचना एकत्र की। READY-HP पहल के तहत बहुउद्देशीय राहत केंद्रों, पैदल पुलों, स्कूलों और सामुदायिक क्षेत्रों के निर्माण के प्रस्ताव मांगे गए हैं।
निर्देश और प्राथमिकताएँ
डीसी प्रियंका वर्मा ने संबंधित विभागों को आदेश दिए कि ऐसे अभिनव परियोजनाओं के प्रस्ताव तैयार करें, जो आपदा के नुकसान को कम करने में मददगार हों। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी विभाग शीघ्र प्राक्कलन प्रस्तुत करें ताकि इन्हें आगामी कार्यवाही हेतु सरकार को प्रेषित किया जा सके।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
बैठक में अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग अरविंद शर्मा, उप निदेशक उच्च शिक्षा हिमेंद्र बाली, जिला राजस्व अधिकारी चेतन चौहान, तथा जल शक्ति, स्वास्थ्य, कृषि, बागवानी, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।सिरमौर जिले में आपदा से हुए नुकसान के पुनर्निर्माण और पुनर्स्थापन के लिए विश्व बैंक समर्थित रेजिलिएंट एक्शन फॉर डेवलपमेंट एंड डिजास्टर रिकवरी-हिमाचल प्रदेश (READY-HP) योजना का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने अधिकारियों को शीघ्र प्राक्कलन बनाकर सरकार को भेजने के निर्देश दिए।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group