सिरमौर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। लोगों ने आरोप लगाया है कि निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग हुआ, जिस पर मंत्री ने जांच समिति गठित कर दी है।
नाहन
सड़क की गुणवत्ता को लेकर शिकायत
धामला–धनेच–चुखड़िया सड़क के निर्माण कार्य पर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि करोड़ों की लागत से बनी यह सड़क मानकों के अनुरूप नहीं है और परतें पहले ही उखड़ने लगी हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मंत्री ने दिए जांच के आदेश
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए लोक निर्माण मंत्री ने अभियंता प्रमुख (प्रोजेक्ट्स) को जांच के आदेश जारी किए हैं। इसके लिए तीन सदस्यीय समिति बनाई गई है, जिसमें अधीक्षण अभियंता को अध्यक्ष और कार्यकारी अभियंता व सहायक अभियंता को सदस्य नियुक्त किया गया है।
एक सप्ताह में रिपोर्ट पेश होगी
निर्देश दिए गए हैं कि सड़क की गुणवत्ता की गहन जांच की जाए और एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट मंत्री को सौंप दी जाए। जांच में सभी जरूरी दस्तावेज और तकनीकी सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा।
लोगों की उम्मीदें
ग्रामीणों का कहना है कि अगर निष्पक्ष जांच हुई तो खामियां उजागर होंगी और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई हो सकेगी। इससे भविष्य में विकास कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित होगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group