लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नाहन में 6.9 ग्राम चिट्टा बरामद, आरोपी शिवांशु लोहिया गिरफ्तार

Shailesh Saini | 17 जनवरी 2025 at 12:18 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

मुख्य सरगना आखिर क्यों है स्पेशल टीम की पहुंच से बाहर, उठ रहे हैं सवाल

हिमाचल नाऊ न्यूज नाहन

सिरमौर पुलिस टीम ने नाहन में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी शिवांशु लोहिया के कब्जे से 6.9 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद किया है। आरोपी शिवांशु लोहिया पुत्र सुभाष लोहिया निवासी छोटा चौक नाहन, जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है और उसकी उम्र 33 वर्ष बताई गई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS Act के तहत थाना सदर नाहन में FIR दर्ज की है और मुकदमे में आगामी कार्रवाई जारी है। हालांकि, पुलिस की इस कार्रवाई पर सवाल भी उठ रहे हैं क्योंकि अभी तक पुलिस का यह दल केवल छोटी मछलियों को ही पकड़ पाया है, जबकि मुख्य सरगना अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

पुलिस को मुख्य आरोपी की जानकारी होने के बावजूद उन पर हाथ न डालने को लेकर पुलिस की कार्य प्रणाली भी सवालों के घेरे में आ रही है। यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या पुलिस वास्तव में मुख्य सरगना को पकड़ने के लिए प्रयासरत है या फिर केवल छोटी मछलियों को पकड़कर अपनी कार्रवाई को सफल बता रही है।

सिरमौर पुलिस टीम की इस कार्रवाई के बाद यह सवाल भी उठ रहे हैं कि क्या पुलिस के पास मुख्य सरगना के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं या फिर वे केवल छोटी मछलियों को पकड़कर अपनी कार्रवाई को सफल बता रही है।

लोगों की मांग है कि पुलिस पार्टी को चाहिए कि वे मुख्य सरगना को पकड़ने के लिए और प्रयास करें ताकि उन्हें न्याय के कठघरे में खड़ा किया जा सके।इस मामले में पुलिस की कार्रवाई को लेकर सवाल उठना स्वाभाविक है।

शहर के प्रबुद्ध लोगों का कहना है कि पुलिस को चाहिए कि वे अपनी कार्रवाई को और पारदर्शी बनाएं और मुख्य सरगना को पकड़ने के लिए और प्रयास करें।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]