लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नाहन में 29 मल्टी टास्क वर्कर के लिए चयन प्रक्रिया हुई शुरू

SAPNA THAKUR | 17 जून 2022 at 4:17 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ नाहन

जिला सिरमौर के प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में खाली पड़े पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्कर के पदों को भरने की कवायद शुरू हो गई है। शिक्षा खंड नाहन ब्लाक के अंतर्गत 29 पदों के लिए विभाग को 316 आवेदन प्राप्त हुए हैं। प्राप्त आवेदनों के बाद 15 जून से 18 जून तक आवेदनकर्ताओं की काउंसलिंग और उनके डाक्यूमेंट्स की जांच शुरू कर दी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नाहन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 21 प्राइमरी तथा 8 मिडिल स्कूलों के लिए पार्ट टाइम मल्टीटास्क वर्कर रखे जा रहे हैं। बता दें कि इस चयन प्रक्रिया में बनाए गए पैनल में एसएमसी प्रधान संबंधित स्कूल मेंबर, सचिव खंड शिक्षा अधिकारी तथा एसडीएम को चेयर पर्सन बनाया गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

बड़ी बात तो यह है कि इस चयन प्रक्रिया को पूरी तरह से पारदर्शी बनाने के लिए अंको को आधार बनाया गया है। जिसमें कुल 38 अलग-अलग कैटेगरी रखी गई है। उन 38 कैटेगरी के आधार पर ही अंक निर्धारित किए जाएंगे। ऐसे में जिनके ज्यादा अंक होंगे उन पात्र आवेदनकर्ताओं को जॉइनिंग कराई जाएगी।

हालांकि, कुछ आवेदनकर्ताओं ने इसमें भी घोटाले की आशंका जताई है। लोगों का कहना है कि कुछ आवेदनकर्ताओं ने फर्जी तरीके से क्राइटेरिया के सर्टिफिकेट बनवाए हैं। वही मेंबर सचिव महिमा दत्त ने स्पष्ट करते हुए कहा कि काउंसलिंग के बाद जांच प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शिता के साथ निभाई जा रही है।

उन्होंने कहा कि बनाए गए पैनल में बड़ी बारीकी से निवेदनों की जांच की जा रही है। काउंसलिंग पैनल में कार्यालय अधीक्षक गुरु प्रकाश व शरद चंद्र आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें