लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नाहन में हर्षोल्लास से मनाई जाएगी बाल्मीकि जयंती

PARUL | 23 अक्तूबर 2023 at 4:37 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

भगवान वाल्मीकि प्रकटोत्सव समिति नाहन द्वारा किया गया आयोजन

HNN/नाहन

जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में भगवान वाल्मीकि प्रकट उत्सव समिति भगवान वाल्मीकि जयंती समारोह को चार दिन तक हर्षोल्लास से मनाएगी। इस सिलसिले में भगवान वाल्मीकि प्रकटोत्सव समिति नाहन द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में संबोधित करते हुए समिति के प्रधान गौतम लवली, उप प्रधान साहिल बडलन के अलावा वरिष्ठ उप प्रधान सरोज भारती ,कोषाध्यक्ष संदीप कांगड़ा विशाल चावरिया व महासचिव जुगनू के अलावा सह सचिव ईशान कल्याण व रमन कल्याण ने बताया कि भगवान वाल्मीकि जयंती का 4 दिन का समारोह 26 अक्टूबर को प्रातः 7:00 बजे आरंभ होगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

प्रातः कालीन कार्यक्रम का शुभारंभ वार्ड 13 के पार्षद योगेश गुप्ता द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम के दूसरे दिन शुक्रवार दोपहर 3:00 बजे विशाल शोभा यात्रा नाहन शहर में निकाली जाएगी। जिसकी शुरुआत नाहन के विधायक अजय सोलंकी द्वारा की जाएगी।

इसके अलावा हवन व ध्वजारोहण का कार्यक्रम 28 अक्टूबर शनिवार को रखा गया है। इस अवसर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। तीसरे दिन के कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा द्वारा की जाएगी।

चार दिवसीय कार्यक्रम का समापन 29 अक्टूबर रविवार को सांय 7:00 बजे होगा। जिसमें नाहन के पूर्व विधायक व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में नाहन शहर के हर जाति धर्म के लोगों का सहयोग अपेक्षित है।

प्रधान गौतम लवली ने कहा कि जिस प्रकार प्रतिवर्ष बाल्मीकि जयंती पर शहर के लोगों का सहयोग रहता है ऐसे में इस बार भी भगवान वाल्मीकि प्रकट उत्सव समिति को उम्मीद है कि नाहन शहर का हर वर्ग इस कार्यक्रम में अपना सहयोग करेगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]