लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नाहन में समाप्त हुई दशको पुरानी पेयजल की समस्या, लोगों ने ली राहत की सांस

Ankita | 21 जनवरी 2023 at 11:03 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ नाहन

जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन के अलावा सिरमौर जिला में पीने के पानी की समस्या को लेकर जिला सिरमौर के लोगों ने राहत की सांस ली है। जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन की यदि बात की जाए तो गत 5 वर्षों से सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन की करीब 55000 की आबादी वाले शहर में पेयजल की समस्या लगभग समाप्त हो गई है। पेयजल की समस्या को समाप्त करने में गिरी नदी उठाओ पेयजल योजना का अहम रोल है। करीब 55 करोड़ की लागत से निर्मित गिरी नदी से नाहन शहर के लिए पीने के पानी की जो पेयजल योजना शुरू हुई है उससे शहर को प्रतिदिन करीब 44 से 45 लाख लीटर पानी सप्लाई हो रहा है।

इसके अलावा शहर की दो जो पुरानी पेयजल योजनाएं थी उनमें से नहर सवार पेयजल योजना से भी जल शक्ति विभाग फिलहाल पानी की सप्लाई शहर को कर रहा है। ऐसे में नाहन शहर को सप्ताह में 6 दिन पीने के पानी की सप्लाई हो रही है, केवल गुरुवार को नाहन शहर में पीने की पानी की सप्लाई बंद रखी जाती है। इसका मुख्य कारण पेयजल सप्लाई की लाइनों की मरम्मत करना है। गौर हो कि करीब एक दशक पूर्व जिला के मुख्यालय नाहन को केवल दो पुरानी पेयजल योजना खैरी व करीब 111 वर्ष से अधिक समय से पुरानी नहर सवार पेयजल योजना से पानी की सप्लाई होती थी। खैरी उठाऊ पेयजल योजना गत 3 वर्षों से बंद पड़ी है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

अब शहर की 55000 की आबादी के पीने के पानी का जिम्मा केवल गिरी नदी से शहर के लिए तैयार उठाऊ पेयजल योजना पर निर्भर है। शहर की लगभग 90 प्रतिशत पीने के पानी की सप्लाई गिरी उठाऊ परियोजना से ही पूरी हो रही है। नाहन शहर के लिए रियासत काल में नहरसवार ग्रेविटी योजना बनी थी। परंतु इससे शहर को फिलहाल 1200000 लीटर पानी प्रतिदिन सप्लाई हो रहा है। खैरी की योजना के मरम्मत पर करीब 5 करोड़ की राशि जल शक्ति विभाग खर्च कर चुका है। यही कारण है कि नहरसवार योजना से नाहन शहर को जहां पहले करीब साढ़े 4 लाख लीटर पानी सप्लाई होता था वहीं अब बढ़कर 1200000 लीटर प्रतिदिन हो चुका है।

शहर की यदि बात की जाए तो नाहन शहर में प्रतिदिन करीब 5000000 लीटर पानी की सप्लाई की आवश्यकता रहती है। जो गिरी नदी उठाऊ पेयजल योजना आसानी से पूरी कर रही है। नाहन शहर 55,000 की आबादी करीब 13 वार्ड में बंटी है। खैरी उठाऊ पेयजल योजना तीन साल से बंद पड़ी है, परंतु नहरसवार योजना जो कि 111 वर्ष पुरानी है वह अभी भी शहर के लोगों को स्वच्छ जल उपलब्ध करवा रही है। शहर के लिए जो गिरी नदी से उठाऊ पेयजल योजना बनी है उसकी क्षमता 95 लीटर प्रतिदिन की है। फिलहाल जल शक्ति विभाग यहां से 40 से 45 लीटर पानी की सप्लाई शहर के लिए कर रहा है।

शहर में पीने के पानी की समस्या लगभग समाप्त हो गई है। यही नहीं जल शक्ति विभाग ने शहर के जो मुख्य स्टोर टैंक है उनको भी आपस में जोड़ दिया है, ताकि किसी योजना से यदि पीने के पानी की सप्लाई कम रहती है तो दूसरे टैंक से वहां पर आसानी से पीने के पानी की सप्लाई की जा सकती है। वर्तमान में जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में करीब 13000 पानी के उपभोक्ता है। ऐसे में जल शक्ति विभाग जहां गिरी नदी से नाहन शहर के लिए होने वाली पेयजल सप्लाई की लाइन की वजह से पूरी तरह से तनाव मुक्त है, तो वहीं शहर के लोगों ने भी दशको बाद राहत की सांस ली है कि आखिरकार नाहन शहर में प्रदेश की सबसे बड़ी पीने के पानी की समस्या अब समाप्त हो गई है।

उधर, इस संबंध में जल शक्ति विभाग नाहन मंडल के अधिशासी अभियंता इंजीनियर आशीष राणा से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि अब नाहन शहर में पीने के पानी की समस्या लगभग समाप्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि शहर में सप्ताह में 6 दिन पीने के पानी की सप्लाई की जाती है। केवल गुरुवार को ही शहर में पीने के पानी की सप्लाई बंद रखी जाती है ताकि पेयजल सप्लाई की लाइनों की मरम्मत हो सके।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]