संस्कृत की गूंज के साथ शहर में निकली शोभायात्रा
हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन
हिमाचल प्रदेश की दूसरी राजभाषा संस्कृत को आम जनमानस तक पहुंचाने और इसे पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से श्री गोरक्षनाथ राजकीय संस्कृत महाविद्यालय ने भाषा एवं संस्कृति विभाग सिरमौर के सहयोग से संस्कृत सप्ताह महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस अवसर पर संस्कृत के नारों और गीतों के साथ शहर में एक शानदार शोभायात्रा भी निकाली गई। यह शोभायात्रा महाविद्यालय से शुरू होकर मॉल रोड, दिल्ली गेट, बड़ा चौक, बस स्टेशन और पक्का टैंक होते हुए वापस महाविद्यालय परिसर पहुंची।
इस यात्रा में छात्र-छात्राओं का उत्साह देखते ही बन रहा था, जो अपनी प्राचीन भाषा के गौरव को जन-जन तक पहुंचा रहे थे।शोभायात्रा से पहले आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया।
संस्कृत गीत, श्लोक पाठ, एकल नृत्य और संस्कृत लोक नृत्य जैसी मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया और पूरा माहौल संस्कृत की मिठास से भर गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त उपायुक्त एलआर वर्मा ने अपने संबोधन में संस्कृत के महत्व पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि संस्कृत केवल हमारी सांस्कृतिक विरासत नहीं है, बल्कि यह ज्ञान-विज्ञान का एक विशाल खजाना भी है, जिसमें भारतीय दर्शन की गहरी समझ छिपी है।
उन्होंने छात्रों के प्रयासों की जमकर सराहना की और उन्हें अपनी भाषा पर गर्व करने के लिए प्रोत्साहित किया।इस सफल आयोजन के लिए जिला भाषा अधिकारी कांता नेगी और संस्कृत महाविद्यालय के आचार्य डॉ. सन्नी कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस अवसर पर डॉ. ज्ञानेश्वर शर्मा समेत महाविद्यालय के समस्त स्टाफ और विद्यार्थी मौजूद रहे। इस महोत्सव ने नाहन को संस्कृत के गौरव और समृद्धि से परिचित कराया और इसके संरक्षण की दिशा में एक नया अध्याय जोड़ा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group