लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नाहन में भव्यता के साथ हुआ हनुमान जी की मूर्ति का स्थापन

SAPNA THAKUR | 14 जून 2022 at 4:14 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ नाहन

नाहन के ऐतिहासिक कालिस्तान तलाब के समीप राम भक्त हनुमान जी की भव्य प्रतिमा की स्थापना की गई। मूर्ति स्थापना से पहले पंडित वेदाचार्य विजयरमल और पंडित कमलेन्दर शर्मा के दिव्य मन्त्रों के बीच हवन-पूजन आदि किया गया। आयोजित हवन में भारी संख्या में हनुमान भक्तों ने पूर्णाहुति दी। मूर्ति स्थापना के बाद स्थानीय महिलाओं के द्वारा भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया।

बता दें कि यह ऐतिहासिक स्थल है जिसके कुछ क़दमों की दूरी पर सिद्ध शक्तिपीठ कालिस्तान मंदिर है। जिस स्थान पर मूर्ति की स्थापना की गई है कभी यहाँ गुड़ियों का मेला लगा करता था। जिसमें विशेष रूप से बच्चों की उपस्थिति होती थी। बच्चों को शारीरिक रूप से मजबूत बनाने के लिए बतौर प्रेरणा कुश्तियों का आयोजन करवाया जाता था। जिसमें देश के नामी पहलवान हिस्सा लिया करते थे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

तालाब के नजदीक ही हनुमान की मूर्ति स्थापित की गई थी जिसपर पहलवान और बच्चे पहले नतमस्तक हुआ करते थे। कुछ अरसा बाद इस स्थान से मूर्ति को हटाकर यहाँ पर अन्य धर्म की एक मजार स्थापित कर दी गई थी। हिन्दू समाज के द्वारा मजार को भी पूजा गया मगर आसपास प्राकृतिक घटित हुई कई घटनाओं को लेकर जब जानकारी जुटाई गई तो इसमें फिर से मूर्ति स्थापना करने की बात कही गई।

जिसके बाद इस स्थान पर हिन्दू समाज के द्वारा मूर्ति स्थापना की गई। हिन्दू समाज के द्वारा बरगत के पेड़ के साथ भव्य मंदिर स्थापित किया गया। जहाँ पहले से ही भगवान भोले नाथ शिव परिवार सहित विराजमान है। जबकि आज मंगलवार को बजरंगबली की मूर्ति की स्थापना भी की गई। मूर्ति स्थापना को लेकर शहर में खुशी का माहौल है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें