चौगान में किया जोड़ मेले के शुभारंभ के साथ विधायक सोलंकी ने किया सड़क का शिलान्यास
हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन
ऐतिहासिक चौगान मैदान आज भक्ति और विकास के अद्भुत संगम का साक्षी बना, जहाँ सिखों के दसवें गुरु, गोबिंद सिंह जी महाराज के 340वें नाहन आगमन दिवस पर जोड़ मेले का भव्य शुभारंभ हुआ।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इससे पूर्व, कालाअम्ब से उमड़े श्रद्धालुओं के विशाल नगर कीर्तन का नाहन पहुँचने पर भावभीना स्वागत किया गया।
इसी उत्साह के बीच, स्थानीय विधायक अजय सोलंकी ने विकास की नई इबारत लिखते हुए चबाहा, तालों से सेन की सेर को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण लिंक रोड का शिलान्यास किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली वर्तमान सरकार थोथी घोषणाओं की बजाय धरातल पर काम करने में विश्वास रखती है।
उन्होंने पिछली भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार केवल जुमलेबाजी करती रही, जबकि कांग्रेस सरकार विकास को हर घर तक पहुँचाने के लिए संकल्पित है। सोलंकी ने दोहराया कि उनकी सरकार जन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है और कनेक्टिविटी को मजबूत करना उनकी प्राथमिकता है।
इस दौरान विधायक अजय सोलंकी के साथ वरिष्ठ कांग्रेस के नेता व पूर्व प्रधानसत्य राम चौहान, सड़क सुरक्षा क्लब के अध्यक्ष नरेंद्र तोमर , राकेश गर्ग मुख्य रूप से मौजूद रहे जबकि जोड़ मेला के शभारंभ पर दशमेश गुरुद्वारा साहिब नाहन अध्यक्ष अमृत शाह आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।
बता दें कि गुरु गोबिंद सिंह जी 30 अप्रैल 1685 को सिरमौर रियासत आए थे और लगभग आठ महीने तक नाहन में रहे थे। उनके आगमन की स्मृति में आयोजित यह जोड़ मेला 5 मई तक चलेगा, जिसमें विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group