जिला मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग के नेतृत्व में अधीक्षण से मिला भाजपा नताओं का प्रतिनिधि मंडल
हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन
नाहन शहर में पिछले एक महीने से चली आ रही पेयजल समस्या को लेकर भाजपा ने अब सरकार और जल शक्ति विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। जिला मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग के नेतृत्व में भाजपा नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता से मिलकर उन्हें शहर में पानी की किल्लत से अवगत कराया। राकेश गर्ग ने बताया कि शहर भर में पेयजल की बड़ी समस्या खड़ी हो गई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मीडिया को दिए बयान में राकेश गर्ग के साथ प्रदीप विज, संजय चौहान, ललित और राज कुमार ने कहा कि शहर के कई वार्डों में लोग पानी के लिए तरस रहे हैं और उन्हें कई-कई दिनों के बाद पानी की सप्लाई मिल रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि इस गंभीर समस्या के प्रति न तो विभाग और न ही स्थानीय विधायक संजीदा हैं, जबकि लोगों को पानी जैसी मूलभूत सुविधा के लिए परेशान होना पड़ रहा है।
भाजपा नेताओं ने कहा कि पूर्व सरकार के समय में तत्कालीन विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने शहर की पेयजल वितरण प्रणाली को सुधारा था, जिसके कारण कभी पानी की समस्या नहीं हुई।
उन्होंने मौजूदा सरकार और महकमे पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मांग की कि इस समस्या का तुरंत समाधान किया जाए।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





