भूस्खलन से 25 जगह टूटी पाइपलाइन का लिया जायजा, एलाइनमेंट सुधारने के दिए आदेआदेश
हिमाचल नाऊ नाहन:
नाहन शहर की जीवनरेखा, गिरी उठाऊ पेयजल योजना में आ रही लगातार बाधाओं के बाद, विधायक अजय सोलंकी ने खुद मैदान में उतरकर इसका हल ढूंढने का बीड़ा उठाया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन से करीब 25 जगहों पर क्षतिग्रस्त हुई मुख्य पाइपलाइन के चलते पैदा हुए पेयजल संकट को लेकर विधायक ने रामाधौन गाँव में उन सभी डैमेज स्पॉट का मौका निरीक्षण किया।
विधायक सोलंकी ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों और स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर समस्या की जड़ तक पहुँचने की कोशिश की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भविष्य में सुचारू पेयजल व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए पाइपलाइन के एलाइनमेंट में स्थाई सुधार किया जाएगा।
विधायक ने कहा कि पानी को लेकर राजनीति करना सबसे बड़ा पाप है।उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना के स्थाई समाधान के लिए 3 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है।
इस बजट के तहत शहर में तीन नए पानी के टैंक बनाने, पुरानी पाइपों को बदलने और भूस्खलन वाले क्षेत्र से पाइपलाइन को हटाकर सुरक्षित जगह से लगाने का काम प्राथमिकता पर किया जाएगा। विधायक ने जल शक्ति विभाग के उन कर्मचारियों की हौसला-अफजाई भी की, जिन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर भी पेयजल आपूर्ति बहाल करने के लिए अथक प्रयास किए।
इस मौके पर विधायक अजय सोलंकी के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, एसडीएम राजीव संख्यान, और जल शक्ति विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





