लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नाहन में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता के यह रहे पहले दिन के नतीजे….

Ankita | 26 फ़रवरी 2023 at 7:18 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ नाहन

डायनमिक युवा मंडल नाहन के सौजन्य से सिरमौर युथ एंड स्पोर्ट्स क्लब द्वारा सिरमौर के क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए”खेल खेलों, नशा छोड़ो – खेलेगा युवा तो नशे से बचेगा युवा सिरमौर कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 का आज 26 फरवरी 2023 को क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी सिरमौर विशाल वालिया द्वारा किया गया।

विशाल वालिया के साथ विशिष्ट अतिथि डायरेक्टर देश भगत यूनिवर्सिटी अमित सचदेवा व युवा नेता जिला सिरमौर दिनेश सिंगटा ,सिरमौर कप क्रिकेट टूर्नामेंट ब्रांड एमेस्टर कविता पुंडीर, साक्षी, सिरमौर कप क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजक ओपी ठाकुर व योगी ठाकुर आदि मौजूद रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी सिरमौर विशाल वालिया ने युवा को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता का मुख्य लक्ष्य समाज मे नशे के बढ़ते प्रचलन के खिलाफ युवाओं में जागरूकता पैदा करना है ताकि युवा नशे से दूर होकर खेल की तरफ अपना ध्यान दे।

आज हमारे समाज में युवाओं के भीतर नशे का प्रचलन दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है जो की चिंता का विषय है। उन्होंने जिला सिरमौर के युवाओं से अनुरोध किया कि नशे से दूर रहे और खेलों के प्रति अपनी रूचि दिखाएं और खेल प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग ले।

प्रतियोगिता का पहला मैच बी.आर.सी इंस्टिट्यूट नाहन और डी.आई.सी नाहन जिसमें डी.आई.सी नाहन 121 रन से विजय रही। दूसरा मैच प्रतियोगिता का दूसरा मैच प्रेस इलेवन और लेबर एंप्लॉयमेंट के बीच खेला गया जिसमें लेबर एंप्लॉयमेंट 52 रन विजय रहे।

प्रतियोगिता का तीसरा मैच आजभोज और हिमालयन के बीच खेला गया जिसमें आज भोज टीम 32 रन विजय रही प्रतियोगिता का तीसरा चौथा मैच क्रिकेट क्लब नाहन फ्रेंड्स और एफ. सी .सी . कफोटा के बीच खेला गया जिसमें एफ.सी.सी. कफोटा 4 विकेट से विजय रही।

प्रतियोगिता का पांचवा मैच सीपीआरसी मटियाना और सिडनी सिक्सर सिडनी के बीच खेला गया। जिसमे सिडनी सिक्सर ने 6 ओवर की समाप्ति पर 61 रन का टारगेट दिया है। इस प्रतियोगिता में प्रेस क्लब के सदस्य धनवीर सिंह, विक्रम शर्मा, राहुल शर्मा, मनदीप ठाकुर, आदि, तनुज, पंकज, पृथ्वी, नीटू, इत्यादि मौजूद रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]