HNN/ नाहन
जिला मुख्यालय नाहन में आज एनएसयूआई की बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विपुल शर्मा द्वारा की गई। इस बैठक में संघठन के आगामी कार्यो को लेकर चर्चा की गई।
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विपुल शर्मा ने कहा बहुत जल्द जिला सिरमौर के अंदर सभी महाविद्यालयों में नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा जिसके लिए पहले सभी कॉलेजों के केम्पस अध्यक्ष नियुक्त किए जायेंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
विपुल शर्मा ने कहा जिला सिरमौर के अंदर एनएसयूआई के मुख्य उद्देश्य शिक्षण संस्थानों में उचित व्यवस्थाएं बनाने का होगा। विद्यालयों व महाविद्यालयों में रिक्त पड़े पदों की सूची सरकार को दी जाएगी तथा छात्रों को आ रही अध्यापकों की समस्याओं को पूर्ण करने का कार्य एनएसयूआई करेगी।
उन्होंने कहा आज हिमाचल प्रदेश को एक आम परिवार व छात्र संघठन एनएसयूआई से निकला हुआ आम कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के रूप में मिला है जिससे प्रदेश के युवाओं को काफी उम्मीदें है। जिस तरीके से सुखविंदर सुक्खू भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है।
पिछले सरकार में विश्वविधालय के अंदर हुई बैकडोर भर्तियों को लेकर भी मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्ताव रखा जाएगा। जिला सिरमौर के मुख्य कॉलेजों नाहन, पांवटा, शिलाई, राजगढ़, हरिपुरधार महाविधालयों में खेल मैदान व छात्रावास की मांग को भी एनएसयूआई मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के समक्ष रखेगी।
इस बैठक में जिला उपाध्यक्ष शुभम, राहुल शर्मा, जिला महासचिव अंकुर चौहान, सचिव विक्रम शर्मा, प्रवक्ता अतुल चौहान व कार्यकर्ता आशीष शर्मा, आदित्य, मनदीप, रजनीश, पीयूष, सचिन आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group