HNN/ नाहन
कांग्रेस भवन नाहन में स्वर्गीय महात्मा गांधी की 75वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान कांग्रेस भवन में मणिराम पुंडीर, आराधना, रघुवीर, विक्रम और अमन के द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा के आगे फूल आदि समर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
मणिराम ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें महात्मा गांधी के बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए।उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस हमेशा एक विचारधारा के साथ चलती है। आज अलगाववादी ताकतें देश में अस्थिरता का माहौल पैदा कर रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ता को यह भी कहा कि हमें इन अलगाववादी ताकतों का अटूट होकर सामना करना चाहिए। इसीलिए हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के तहत समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलना है। इस मौके पर 2 मिनट का मौन रखकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group