HNN/ नाहन
नाहन शहर के साथ लगते कोठडी गांव में सरकार के विकास की पोल खोल दी है। आज़ादी के दशकों बीत जाने के बाद भी गांव तक बनी सड़क को पक्का नहीं किया गया है। गांव के प्रमुख समाजसेवी व पूर्व ग्राम प्रधान प्रत्याशी संदीप सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान प्रधान के द्वारा विकास के बड़े-बड़े दावे किए गए थे। उन्होंने सरकार और प्रधान पर आरोप लगाते हुए कहा कि गांव में सड़क बने हुए लंबा अरसा बीत चुका है मगर यह सड़क आज तक पक्की नहीं की गई है। सड़क के पक्का ना होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
संदीप ने कहा कि सबसे बड़ी समस्या गांव तक एंबुलेंस पहुंचाने को लेकर है। उन्होंने कहा कि खराब रास्ते के चलते गांव तक गाड़ी लाना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। गांव निवासी रोहित, प्रवीण, अंकित, अशरफ अली, प्रदीप, रामू, राजकरण आदि का कहना है कि विधायक और सरकार जानबूझकर उनके गांव की अनदेखी कर रही है। गांव वासियों का आरोप है कि शहर के साथ लगता यह गांव विकास को लेकर आज भी तरस रहा है। उन्होंने कहा कि गांव में ना तो स्ट्रीट लाइट है और ना ही बच्चों के खेलने के लिए कोई पार्क आदि की व्यवस्था की गई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
संदीप और गांव वासियों ने सरकार से मांग की है कि गांव में सोलर ऊर्जा अथवा स्ट्रीट लाइट का उचित प्रबंध करवाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि गांव की सड़क को जल्द पक्का ना किया गया तो गांव के लोग विधानसभा चुनाव का बहिष्कार भी करेंगे। संदीप का आरोप है कि पंचायत प्रधान जब से चुनाव जीते हैं तब से उन्होंने गांव की ओर एक बार भी रुख नहीं किया है। गांव वासियों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि उन्हें सरकारी राशन लेने के लिए शहर तक पैदल जाना पड़ता है लिहाजा गांव में ही डिपो खोला जाना चाहिए।
हैरानी तो इस बात की है कि गांव में स्वास्थ्य को लेकर ना तो आयुर्वेदिक और ना ही एलोपैथिक डिस्पेंसरी यहां खोली गई है। गांव में सड़क पक्का ना होने के कारण लोगों को जंगल के रास्ते पैदल शहर जाना पड़ता है। गांव वासियों का कहना है कि यदि गांव की समस्याओं को लेकर के जल्द समाधान न किया गया तो आंदोलन भी छेड़ा जाएगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group