नाहन। देवभूमि क्षत्रिय संगठन ने प्रदेश के पांच जिलों में नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है। संगठन ने स्वर्ण मोर्चा के साथ मिलकर जिला पुलिस अधीक्षकों को ज्ञापन सौंपते हुए विशेष रूप से चिट्टा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रोमित ठाकुर ने नाहन में पुलिस अधीक्षक सिरमौर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि सिरमौर, मंडी, बिलासपुर, कुल्लू और चंबा जिलों में नशे के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जताई गई है। ठाकुर ने कहा, “हमने चिट्टा तस्करों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है। यदि प्रदेश के युवाओं की जिंदगी इन तस्करों की वजह से तबाह हो रही है, तो इन पर पुलिस की गोली का निशान बनना चाहिए।”
ठाकुर ने बताया कि संगठन ने महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री और प्रदेश के 68 विधायकों को भी ज्ञापन भेजा है। उन्होंने नशा माफिया के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की है, ताकि प्रदेश में युवाओं को नशे के जाल से बचाया जा सके।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group