लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नाहन के हरिपुर खोल में बेजुबानो का काल बनी एचटी लाइन

Shailesh Saini | 16 जनवरी 2025 at 7:59 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / नाहन

हाई वोल्टेज तारों ने दिखाया मौत का तांडव, कई पशुओं ने तड़प तड़प कर दें दी जान

हिमाचल नाऊ न्यूज नाहन

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जिला सिरमौर के हरिपुरखोल पंचायत में वीरवार शाम एक बड़ा हादसा हुआ, जहां करंट की चपेट में आने से 8 मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 2 अन्य मवेशी घायल हुए हैं।

इस हादसे में एक गाय, 2 कटड़ी और 5 भैंसें शामिल हैं। वहीं, अन्य 2 मवेशी घायल भी हुए हैं, जिनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।जानकारी के अनुसार, हरिपुरखोल पंचायत के वार्ड नंबर-3 जामनीघाट गांव में मरियम पत्नी स्व. नूर मोहम्मद के घर के समीप एचटी लाइन अचानक टूटकर मवेशियों पर आ गिरी।

इस बीच करंट लगने से मवेशी मौके पर ही मर गए।इस हादसे से महिला पशुपालक को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। उधर, बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता सुमित चौधरी ने बताया कि हादसा इंसुलेटर में ब्लास्ट होने के बाद कंडक्टर गिरने से हुआ।

उन्होंने कहा कि फिलहाल लाइन को बदलने के लिए बजट नहीं है। पंचायत प्रधान संगीता देवी के पति जालम सिंह और प्रदेश सचिव भाजपा मनीष चौहान ने बताया कि यह हादसा बिजली बोर्ड की लापरवाही से हुआ है। वहीं प्रदेश भाजपा सचिन मनीष चौहान ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा के साथ लापरवाह अधिकारियों पर कार्यवाही करने की मांग की है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]