विधायक ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत, दी बधाई, आतिशबाजी से जगमगा गया चौगान
HNN News नाहन
बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य का प्रतीक दशहरा पर्व शनिवार को जिला सिरमौर में धूमधाम के साथ मनाया गया। शाम को करीब 6:45 बजे। जिला के विभिन्न स्थानों पर रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलों का दहन किया गया
जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के विशाल पुतले जलाए गए। इस मौके पर चौगान में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी.
स्थानीय विधायक अजय सोलंकी, एसडीएम राजीव सांख्यान ने रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों को आग के हवाले किया।
लंका दहन के दौरान नाहन का आसमान सतरंगी रोशनी से चमक उठा. इस मौके पर लोगों ने आतिशबाजी का भरपूर लुत्फ उठाया। आतिशबाजी की रोशनी से पूरा चौगान जगमगा रहा था।
इससे पूर्व विधायक अजय सोलंकी ने मैदान में मौजूद सभी लोगों समेत जिलावासियों को दशहरा पर्व की बधाई दी। उन्होंने कहा अच्छाई और आदर्श जीवन के मूल्यों को