शौच के लिए जंगल के साथ लगते खेत में गई थी, हुई हादसे का शिकार
HNN/ नाहन
नाहन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कोलर ग्राम पंचायत में जंगली हाथी के द्वारा बुजुर्ग महिला को कुचलने का समाचार प्राप्त हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलर नंबर दो निवासी 70 वर्षीय रामदेवी आज शनिवार की शाम 4:30 बजे के आसपास जंगल के साथ लगते अपने खेत में शौचालय के लिए गई।
इसी दौरान साथ लगते घने जंगल से जंगली हाथी ने बुजुर्ग महिला पर अटैक कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जब हाथी बुजुर्ग महिला को कुचल रहा था तो वह जोर-जोर से चिल्लाई। महिला की चीख पुकार सुनकर गांव के लोग भी घरों से निकल आए थे।
इसी दौरान महिला की तिथि चीखों की आवाज से हाथी उसे गंभीर रूप से घायल कर जंगल की ओर निकल गया। गांव के लोगों द्वारा बुजुर्ग महिला को 108 एंबुलेंस के माध्यम से नाहन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। बताया जा रहा है महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
इस घटना के बाद लोगों में भी काफी रोष है। बता दें कि यहां से कुछ दूरी पर धौला कुआं के समीप सिंबल वाड़ा रिजर्व सेंचुरी है। उधर, बीओ वाइल्डलाइफ सिम बलवाड़ा राकेश कुमार ने बताया कि इन दिनों सेंचुरी में 10-12 हाथियों का झुंड घूम रहा है इसके अलावा एक अकेला हाथी भी है।
उन्होंने बताया कि झुंड के हाथी जल्दी से लोगों पर अटैक नहीं करते हैं मगर अकेला विचरण करने वाला हाथी गुस्सैल और खतरनाक हो सकता है।