लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नाहन के कोलर में जंगली हाथी ने कुचलकर मारी बुजुर्ग महिला

Ankita | 29 अप्रैल 2023 at 10:36 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

शौच के लिए जंगल के साथ लगते खेत में गई थी, हुई हादसे का शिकार

HNN/ नाहन

नाहन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कोलर ग्राम पंचायत में जंगली हाथी के द्वारा बुजुर्ग महिला को कुचलने का समाचार प्राप्त हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलर नंबर दो निवासी 70 वर्षीय रामदेवी आज शनिवार की शाम 4:30 बजे के आसपास जंगल के साथ लगते अपने खेत में शौचालय के लिए गई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इसी दौरान साथ लगते घने जंगल से जंगली हाथी ने बुजुर्ग महिला पर अटैक कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जब हाथी बुजुर्ग महिला को कुचल रहा था तो वह जोर-जोर से चिल्लाई। महिला की चीख पुकार सुनकर गांव के लोग भी घरों से निकल आए थे।

इसी दौरान महिला की तिथि चीखों की आवाज से हाथी उसे गंभीर रूप से घायल कर जंगल की ओर निकल गया। गांव के लोगों द्वारा बुजुर्ग महिला को 108 एंबुलेंस के माध्यम से नाहन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। बताया जा रहा है महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

इस घटना के बाद लोगों में भी काफी रोष है। बता दें कि यहां से कुछ दूरी पर धौला कुआं के समीप सिंबल वाड़ा रिजर्व सेंचुरी है। उधर, बीओ वाइल्डलाइफ सिम बलवाड़ा राकेश कुमार ने बताया कि इन दिनों सेंचुरी में 10-12 हाथियों का झुंड घूम रहा है इसके अलावा एक अकेला हाथी भी है।

उन्होंने बताया कि झुंड के हाथी जल्दी से लोगों पर अटैक नहीं करते हैं मगर अकेला विचरण करने वाला हाथी गुस्सैल और खतरनाक हो सकता है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]