एलजेन फार्मा काला अंब में दस दिवसीय गणेश उत्सव का समापन यज्ञ, भजन-कीर्तन और विशाल भंडारे के साथ हुआ। रंग-बिरंगी झांकियों के बीच गणेश प्रतिमा का भक्तिभाव से श्री मारकंडेय नदी में विसर्जन किया गया।
नाहन
यज्ञ में डाली पूर्ण आहुति
औद्योगिक क्षेत्र काला अंब स्थित एलजेन फार्मा में दस दिवसीय गणेश चतुर्थी महापर्व का समापन शनिवार को विधिवत विसर्जन के साथ हुआ। इस अवसर पर फैक्ट्री परिसर में एक भव्य यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश की सुख-शांति और आपदा से राहत के लिए प्रार्थना की गई। एलजेन फार्मा के सीएमडी संजीव भाटिया, नेहा भाटिया और मुख्य अतिथि कृष्ण लाल भाटिया व शारदा भाटिया ने परिवार सहित आहुति डाली।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
यशिका शर्मा के भजनों ने बांधा समां
हवन के बाद भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें उभरती हुई भजन गायिका यशिका शर्मा ने अपने मधुर स्वर से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके भजनों पर भक्त झूमते और नाचते रहे। मेडिकल कॉलेज मुलाना में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही यशिका की प्रस्तुति ने भक्तिभाव का वातावरण और गहरा किया। नेहा भाटिया के भजनों को भी भक्तों ने खूब सराहा।
विशाल भंडारे में उमड़ा जनसैलाब
भजन-कीर्तन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर आयोजन की पवित्रता को साझा किया।
रंग-बिरंगी झांकियों संग हुआ विसर्जन
दोपहर बाद रंग-बिरंगी झांकियों और जयकारों के बीच गणेश प्रतिमा को पैदल शोभायात्रा के साथ श्री मारकंडेय नदी तक ले जाया गया और पूरे भक्तिभाव के साथ विसर्जन किया गया। फैक्ट्री कर्मचारी और भक्त नाचते-गाते हुए इस धार्मिक यात्रा का हिस्सा बने।
सनातन परंपराओं के महत्व पर जोर
एलजेन फार्मा के सीएमडी संजीव भाटिया ने कहा कि यह आयोजन हर साल होता है, लेकिन इस बार इसे विशेष रूप से प्रदेश की सुख-शांति और आपदा से राहत के लिए आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि सनातन परंपराओं और संस्कृति को बनाए रखना हमारी पहचान की सुरक्षा के लिए आवश्यक है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





