विद्युत उपमंडल नाहन 2 ने जारी करी अधिसूचना, क्या है बड़ा कारण देखें पूरी खबर
HNN News नाहन
विद्युत उपमंडल नाहन के द्वारा 9 सितंबर को शटडाउन लिया गया है। सहायक अभियंता के द्वारा
दी गयी प्रेस सूचना के अनुसार हिमाचल प्रदेश विद्युत सूचित किया है कि 9 सितंबर 2024 को नाहन शहर और आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
यह बाधितता सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक रहेगी, जिसके कारण नाहन शहर, गुन्नू घाट, चौगान, कच्चा टैंक, शम्भुवाला, बनकला, सतीवाला, बोहलियों, मातरभेडों, कटासन, उत्तमवाला,
नेहरला, चासी, सुरला, महीधार, धारक्यारी, जाब्बल का बाग, जमटा, रामाधोण, पंजाहल, धगेडा, आमवाला, सैनवाला, बोगरिया, बांका बाडा औधोगिक क्षेत्र, मोगिनंद के कुछ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित होगी।
बोर्ड के अनुसार, यह शटडाउन पुरानी लाइनों को दुरुस्त करने और अन्य सुचारु व्यवस्था में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए लिया गया है। इस दौरान 33kv गिरीनगर नाहन लाइन और 33KV/11KV सब-स्टेशन दो सडका तथा वहाँ से निकलने वाले सभी 11KV फीडरों पर आवश्यक मुरम्मत का कार्य किया जाएगा।
इस शटडाउन के दौरान सभी आम जनता से सहयोग की अपील की गई है। सहायक अभियंता ने बताया कि यह शट-डाउन पूर्ण रुप से मौसम के अनुकूल होने पर ही प्रभावी होगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





