Himachalnow / नाहन
लोगों की आस्था के आगे पसरी गंदगी, बच्चों का सड़क से गुजरना भी हुआ दूभर
नाहन शहर के सर्किट रोड पक्का टैंक के पास नाहन नगर पालिका कि सीवरेज लाइन दम तोड़ गई है। सीवरेज के लीक हो जाने के कारण हरिपुर मोहल्ला से लेकर मतदाता पीर मोड तक सड़क गंदगी से भारी पड़ी है
हालांकि नगर परिषद के कर्मचारी मौके पर पहुंच कर टूटी हुई शिवराज को जोड़ने में 2 दिन से जुटे हुए हैं बावजूद इसके जमीन के कई फुट नीचे गुजर रही सीवरेज के डैमेज स्पॉट तक नहीं पहुंचा जा रहा है।
सड़क पर फैली हुई सीवरेज की गंदगी के चलते न केवल राहगीरों को बल्कि स्कूल आने जाने वाले बच्चों को भी भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। पक्का टैंक के ठीक सामने शहर की आस्था का मुख्य प्रतीक माने जाने वाला लख दाता पीर धार्मिक स्थल भी दागदार हो रहा है।
अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष बॉबी अहमद ने बताया कि शिवराज लाइन को टूटे हुए आज तीसरा दिन हो चुका है बावजूद इसके अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। उन्होंने नगर परिषद से अपील करते हुए कहा कि सड़क पर फैली हुई सीवरेज की गंदगी को साफ करके जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाए।
उधर नाहन नगर पालिका परिषद के अधिकारी सुलेमान ने बताया कि उनके कर्मचारी 2 दिन से मौके पर सीवरेज को ठीक करने में जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि जिस जगह लीकेज है वहां खुदाई कर पाना बड़ा मुश्किल हो रहा है। बावजूद इसके जल्द ही टूटी हुई सीवरेज को ठीक कर दिया जाएगा। सुलेमान ने कहा कि फिलहाल सड़क से गंदगी को हटाकर सीवरेज गंदगी से प्रोटेक्शन कर दी गई है जल्द ही समस्या का समाधान भी हो जाएगा।