लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नाहन एमसी की पार्किंग में पसरा गंदगी का साम्राज्य

Shailesh Saini | 29 अगस्त 2024 at 9:32 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

शराब की खाली बोतलों और कचरे ने खोली म्युनिसिपल कमेटी की पोल

HNN New नाहन

म्यूनिसिपल कमेटी की नई पार्किग में इन दिनों गंदगी का आलम पसरा हुआ है।
खाली बोतलें और कचरे का ढेर एमसी की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा रहा है। स्थानीय निवासी गुलशन शान मोहम्मद, सोनी, आरिफ, निर्भय सिंह कमर, अनीता भारद्वाज आदि ने बताया कि नई पार्किंग में पिछले कई दिनों से कचरा पड़ा हुआ है मगर अभी तक एमसी के सफाई कर्मचारी उसे उठाने नहीं पहुंचे हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

लोगों ने कहा कि शहर में वैसे भी इन दिनों डेंगू फैला हुआ है बावजूद इसके नगर प्रशासन सफाई व्यवस्था बना पाने में नाकाम साबित हो रहा है। वहीं पक्का टैंक निवासी मोनू, हरीश पं किशोरी लाल आदि ने बताया कि शहर के कुछ पढ़े लिखे लोग अपनी नैतिकता को खोते हुए पवित्र पक्का तालाब में कचरा फेंक रहे हैं।

उन्होंने कहा कि लोग यहां तक कि खाने पीने की सामग्री भी तालाब में गिरा रहे हैं। जिसके कारण मच्छरों का जमकर प्रकोप बढ़ रहा है। लोगों ने नगर परिषद की सफाई व्यवस्था पर सालिया निशान लगाते हुए कहा कि सफाई कर्मचारियों से बार बार आग्रह करने के बावजूद भी वे कचरा उठाने नहीं आते हैं।

लोगों ने प्रशासन से व्यवस्था में हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए कहा कि इससे पहले कि शहर दूसरी महामारी में जकड़ा जाए इसी लिये सफाई व्यवस्था को बहाल किया जाए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]