लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नारग के कोटला- बड़ोग में बनेगा स्टेट ऑफ नशा मुक्ति केंद्र — धनी राम शांडिल

Shailesh Saini | 18 सितंबर 2024 at 8:56 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

विभाग को मिला अनापत्ति प्रमाण पत्र, नशा से मुक्ति को इलाज के लिए अब नहीं जाना पड़ेगा दूसरे राज्यों में

HNN News पच्छाद

स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कर्नल डा. धनीराम शांडिल ने आज सिरमौर जिला की तहसील नारग के गांव कोटला – बड़ोग में आदर्श नशा मुक्ति केंद्र के निर्माण स्थल का निरीक्षण किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने बताया कि 157 बीघा भूमि पर बनने वाले स्टेट ऑफ आर्ट नशा मुक्ति केंद्र के निर्माण के लिए पशुपालन विभाग द्वारा सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग को अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदान कर दिया गया है।

उन्होंने लोक निर्माण विभाग को शीघ्र इसका प्राक्कलन तैयार कर भेजने के निर्देश दिए ताकि इसके लिए बजट का प्रावधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस नशा मुक्ति केंद्र बन जाने के बाद यहाँ पर

शराब या अन्य नशीले पदार्थों के सेवन से जूझ रहे लोगों को इलाज के साथ-साथ देखभाल की सुविधा भी प्राप्त होगी ।

उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति केंद्र में प्रशिक्षित कर्मचारियों को रखा जाएगा तथा इस केंद्र में दी जाने वाली चिकित्सा व परामर्श से व्यक्ति को अपने बारे में भी जानकारी मिलेगी ।

यही नहीं इलाज के बाद उन्हें अपना जीवन कौशल विकसित करने में भी मदद मिलेगी ।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस नशा मुक्ति केंद्र के निर्माण कार्य निर्धारित अवधि में पूर्ण किया जाए।

उन्होंने बताया कि पशुपालन विभाग की 157 बीघा भूमि को सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग को अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदान कर दिया गया है। उन्होंने ने विभाग को निर्देश दिए कि इसका प्राक्कलन तैयार कर शीघ्र भेजें ताकि इसके लिए बजट का प्रावधान किया जा सके।

इस अवसर पर सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग आशीष सिंघमार, कार्यवाहक एसडीएम प्रवीण कुमार,जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस सुनील शर्मा, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी,तहसीलदार, सीडीपीओ के अतिरिक्त अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]