लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नारग की छात्रा ज्योति ने राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार हासिल किया

PARUL | 21 नवंबर 2024 at 2:04 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow/नाहन

एसजेवीएन के सहयोग से आयोजित राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में पीएमश्री पंडित दुर्गा दत्त राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारग की दसवीं कक्षा की छात्रा ज्योति ने टॉप दस में जगह बना कर सांत्वना पुरस्कार हासिल किया। ज्योति को एसजेवीएन ऊर्जा दक्षता कार्यालय शिमला में आयोजित ऊर्जा बचाओ से संबंधित विषय पर आकर्षक पेंटिंग बना कर सांत्वना पुरस्कार व अनुग्रह राशि सहित कुल 9,500 रुपए की राशि, एक ट्रॉली बैग व प्रमाणपत्र पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया।

गौरतलब है कि गत वर्ष ज्योति ने पर्यावरण दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में प्रदेश भर में दूसरा स्थान हासिल किया था। माननीय राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल द्वारा ज्योति को पुरस्कृत किया गया। एसजेवीएन निदेशक कार्मिक अजय शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग के लिए प्रदेश भर से कनिष्ठ वर्ग में छह हजार और वरिष्ठ वर्ग में आठ हजार से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हुई। जिसमें से दोनों वर्गों की बेहतरीन 50- 50 प्रविष्टियों को शिमला राज्य स्तर की प्रतियोगिता के आमंत्रित किया गया था।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इन दोनों वर्गों से नारग विद्यालय की दो छात्राओं का चयन हुआ था। उत्कृष्ट विद्यालय नारग के प्रधानाचार्य रोहित वर्मा ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए छात्रा, कला अध्यापक कपिल अत्री, माता पिता और विद्यालय प्रबंधन समिति सहित पूरे विद्यालय परिवार को बधाई दी और साथ ही विद्यालय की कनिष्ठ वर्ग की प्रतिभागी छात्रा रिद्धि के सराहनीय प्रदर्शन को भी सराहा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]