HNN/ काँगड़ा
नारकोटिक्स सेल ने चरस की एक बड़ी खेप सहित जम्मू कश्मीर के रहने वाले 25 वर्षीय युवक को हिरासत में लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स सेल की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर राकेश कुमार निवासी सदरुन डाकघर व तहसील वनी जिला कठुआ (जम्मू कश्मीर) को जाँच के लिए रुकवाया। जब उसकी तलाशी ली गई तो कब्जे से एक किलो 774 ग्राम चरस बरामद हुई।
डीएसपी गुरवचन सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि सब इंस्पेक्टर मदन लाल के नेतृत्व में एक युवक से चरस बरामद हुई है जोकि जम्मू कश्मीर का निवासी है। बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि एक युवक के पास चरस है जोकि कालू दी हट्टी में शनि मंदिर के पास खड़ा है। लिहाज़ा टीम ने मौके पर दबिश दी और उससे नशे की खेप पकड़ी।
उधर, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को स्थानीय दंडाधिकारी के सामने पेश किया जहां से उसे 4 दिन का पुलिस रिमांड मिला है। युवक इतनी बड़ी मात्रा में नशे की खेप कहां से लेकर आया था और कहां इसकी सप्लाई की जानी थी पुलिस इसकी हर पहलू से जांच पड़ताल करेगी।