लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नाबालिग से दुष्कर्म के दो दोषियों को 20 साल का कठोर कारावास

SAPNA THAKUR | Jul 31, 2022 at 10:26 am

HNN/ धर्मशाला

विशेष न्यायाधीश कांता वर्मा की अदालत ने नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोपियों को दोषी करार दिया है। इस दौरान अदालत ने दोनों आरोपियों को 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही आरोपियों को जुर्माना अदा करने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।

मामला वर्ष 2015 का है जब खेतों में बैल ढूंढने गई नाबालिग से बुद्धि सिंह उर्फ रमेश चंद और राकेश कुमार निवासी कस्बा नरवाना ने शराब के नशे में धुत होकर दुष्कर्म किया। जिसके बाद नाबालिग घर पहुंची और इस बाबत परिजनों को जानकारी दी गई। लिहाजा परिजनों ने आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई।

मामले में सरकारी वकील रामदेव चौधरी की ओर से 22 गवाहों को पेश किया गया और अदालत ने इसी के आधार पर दोनों आरोपियों को 20 साल के कठोर कैद की सजा सुनाई।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841