लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नाबालिग से दुष्कर्म करने पर दोषी को सात साल कारावास, जुर्माना भी लगाया

PARUL | 11 अगस्त 2023 at 11:48 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/कांगड़ा

जिला कांगड़ा के न्यायाधीश अनिल शर्मा पॉक्सो कोर्ट ने नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 7 साल के साधारण कारावास सहित 10 हजार रुपये जुर्माना की सज़ा सुनाई है। न्यायलय द्वारा कहा गया है कि यदि दोषी किसी सूरत में जुर्माना अदा नहीं कर सका तो उसे एक साल का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। बता दें कि मामला जुलाई 2017 का था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता नगरोटा बगवां मे कंप्यूटर कोर्स के लिए जाया करती थी। देर शाम घर नहीं पहुंची तो पीड़िता के परिवार ने रिश्तेदारों और पड़ोसियों के यहां पुछा लेकिन पीड़िता का कहीं भी कोई पता नहीं मिला। कुछ समय बाद जब पीड़िता की मां को किसी ने बताया कि गांव ऊपरली मेजेटली में रहने वाला एक युवक भी घर से गायब है तो पीड़िता के परिवार को लगा कि वह युवक उनकी बेटी को अपनी बातों में फंसा कर भगा ले गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जिसके बाद पीड़िता की माता और भाई के द्वारा पुलिस थाना नगरोटा बगवां में शिकायत दर्ज करवाई गई। पुलिस द्वारा आरोपी को नगरोटा बगवां से ही पकड़ा गया। पीड़िता के द्वारा बयान में बताया गया कि दोषी उसे अपने एक दोस्त के घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे धमकी दी गई कि अगर वह इस बाबत किसी को बताती है तो उसे जान से मार दिया जाएगा।

बताया जा रहा है कि इस मामले में पीड़िता के ओर से 20 गवाहों को पेश किया गया। सभी गवाहों को देखते हुए न्यायलय द्वारा दोषी को पॉक्सो की धारा चार में सात साल की साधारण कारावास और 10,000 रुपये जुर्माना की सजा सुनाई है। जुर्माना न देने पर दोषी को एक साल अतिरिक्त कारावास झेलना होगा। उपजिला न्यायवादी राजरानी के द्वारा मामले की पैरवी की गयी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें