HNN/ शिलाई
जिला सिरमौर में एक नाबालिग छात्र द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला संज्ञान में आया है। मृतक की शिनाख्त 17 वर्षीय शुभम पुत्र धूडूराम निवासी गांव जामना के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्र 11वीं कक्षा में फेल होने के कारण मानसिक तनाव में था।
छात्र ने आत्महत्या से पहले अपने एक सहपाठी को भी फोन कर यह बात बताई थी कि वह बार-बार फेल होने से बहुत अधिक मानसिक तनाव में हैं, जिस कारण अब उसका मन आत्महत्या करने का हो रहा है। बीते कल शिलाई में आयोजित हाटी महाखुमली आयोजन में उक्त छात्र के परिजन गए हुए थे, जिस कारण घर में छात्र अकेला था। देर शाम जब परिजन घर आए तो अपने बेटे को फंदे से झूला देखा।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841