HNN/ श्री रेणुका जी
संगड़ाह के उपमंडल श्री रेणुका जी के तहत एक नाबालिग किशोरी के साथ दुराचार का मामला सामने आया है। पीड़िता के परिजनों ने इस बाबत पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। वही शिकायतकर्ता के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और 506 के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को दिए गए बयान में पीड़िता ने बताया कि वह दिन में 12:00 बजे के करीब खेतों में घास लेने गई थी। इसी दौरान गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद पीड़िता ने इस बाबत अपने परिजनों को बताया। इसके बाद पीड़िता के परिजनों ने इस बाबत पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पीड़िता के परिजनों ने पुलिस से आरोपी को जल्द हिरासत में लेने की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी मुकेश कुमार ने बताया कि एक नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है, उन्होंने बताया की पुलिस आरोपी को जल्द ही हिरासत में लेगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group