लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नानकपुर ने जयंति देवी टीम को हराकर खिताब पर किया कब्जा

PRIYANKA THAKUR | 10 फ़रवरी 2022 at 10:59 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

नशे की गर्त से युवाओं को निकालने के लिए नई दिशा कर रही है अथक प्रयास

HNN / बद्दी

निचला मलपुर स्पोर्टस क्लब व नई दिशा ड्रग कांऊसलिंग सोसाईटी एंव रिहैवीटेशन सैंटर कुल्हाड़ीवाला द्वारा पहले क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में पंजाब, हरियाणा और हिमाचल की 32 टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबले में नानकपुर ने जयंति देवी की टीम को हराकर खिताब पर कब्जा किया। जबकि मलपुर की टीम तीसरे व बद्दी की टीम चौथे स्थान पर रही। फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए जयंति देवी टीम ने निर्धारित 6 ओवर में 74 रन बनाए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नानकपुर की टीम ने 75 रन बनाकर खिताब अपने नाम करवाया। विजेता टीम नानकपुर को 21,000 व ट्रॉफी व उपविजेता टीम को जयंति देवी को 11,000 नकद व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। तीसरे नंबर पर रही मलपुर व चौथे नंबर पर रही बद्दी की टीम को 5100 व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। मैन ऑफ दी सीरीज कमल जयंति देवी, मैन ऑफ द मैच दीपू नारंगपुर, बैस्ट बैटसमैन राजेश व बैस्ट बॉलर ईश्वर चौधरी रहे।

प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों निचला मलपुर स्पोर्ट कल्ब के नरेंद्र सैणी व राजेश शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उदेश्य युवाओं को नशे से दूर रखना था ताकि युवाओं का ध्यान खेलों की तरफ बढ़े। नई दिशा ड्रग कांऊसलिंग सोसाईटी एंव रिहैवीटेशन सैंटर कुल्हाड़ीवाला के अध्यक्ष संजीव गर्ग ने बताया कि नई दिशा युवाओं को नशे की गर्त से निकालने के लिए काफी समय से काम कर रही है। सैंकडों युवाओं से नशे की लत से निकालकर दोबारा समाज की मुख्य धारा से जोड़ा गया है।

इसके अवाला नई दिशा आश्रितों को सहारा देने के साथ साथ कबड्डी, क्रिकेट प्रतियोगिता व सामाजिक गतिविधियों में विशेष सहयोग करती है। ताकि युवाओं को खेल का मंच मिले और वह नशे जैसी समाजिक बुराईयों से दूर रहें।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]