नशे की गर्त से युवाओं को निकालने के लिए नई दिशा कर रही है अथक प्रयास
HNN / बद्दी
निचला मलपुर स्पोर्टस क्लब व नई दिशा ड्रग कांऊसलिंग सोसाईटी एंव रिहैवीटेशन सैंटर कुल्हाड़ीवाला द्वारा पहले क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में पंजाब, हरियाणा और हिमाचल की 32 टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबले में नानकपुर ने जयंति देवी की टीम को हराकर खिताब पर कब्जा किया। जबकि मलपुर की टीम तीसरे व बद्दी की टीम चौथे स्थान पर रही। फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए जयंति देवी टीम ने निर्धारित 6 ओवर में 74 रन बनाए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नानकपुर की टीम ने 75 रन बनाकर खिताब अपने नाम करवाया। विजेता टीम नानकपुर को 21,000 व ट्रॉफी व उपविजेता टीम को जयंति देवी को 11,000 नकद व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। तीसरे नंबर पर रही मलपुर व चौथे नंबर पर रही बद्दी की टीम को 5100 व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। मैन ऑफ दी सीरीज कमल जयंति देवी, मैन ऑफ द मैच दीपू नारंगपुर, बैस्ट बैटसमैन राजेश व बैस्ट बॉलर ईश्वर चौधरी रहे।
प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों निचला मलपुर स्पोर्ट कल्ब के नरेंद्र सैणी व राजेश शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उदेश्य युवाओं को नशे से दूर रखना था ताकि युवाओं का ध्यान खेलों की तरफ बढ़े। नई दिशा ड्रग कांऊसलिंग सोसाईटी एंव रिहैवीटेशन सैंटर कुल्हाड़ीवाला के अध्यक्ष संजीव गर्ग ने बताया कि नई दिशा युवाओं को नशे की गर्त से निकालने के लिए काफी समय से काम कर रही है। सैंकडों युवाओं से नशे की लत से निकालकर दोबारा समाज की मुख्य धारा से जोड़ा गया है।
इसके अवाला नई दिशा आश्रितों को सहारा देने के साथ साथ कबड्डी, क्रिकेट प्रतियोगिता व सामाजिक गतिविधियों में विशेष सहयोग करती है। ताकि युवाओं को खेल का मंच मिले और वह नशे जैसी समाजिक बुराईयों से दूर रहें।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





